
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
कुनिहार स्थित भारतीय राज्य पैन्शन रज महासंघ के वरिष्ट नागरिको ने कुनिहार मे पूर्व सरकार द्वारा 2022 मे खोले गए जलशक्ति विभाग के उप मंडल को वर्तमान सरकार द्वारा बन्द करने के निर्णय का विरोध व्यक्त किया। व सरकार से इस कार्यालय को तुरंत बहाल करने की मांग की।भारतीय राज्य पेंशर्ज महासंघ के प्रदेश महा मन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि यह कार्यालय संघ के अथक प्रयास से पूर्व सरकार ने खोला था यहा पर 33 वर्ष से जल शक्ति विभाग का केवल अनुभाग कार्य कर रहा है जब की इस के अधीन आस पास की करीब 12 पंचायतों के गांव की पेयजल सिंचाई योजनाये चल रही है । इंद्र पाल शर्मा ने सरकार से माग की गई की इस कार्यालय को फिर से खोला जाये।इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ नागरिक श्यामा नंद शान्डील,ओंम प्रकाश गर्ग,चेत राम तंवर,जगदीश चन्देल,भवानी शंकर,ओंम प्रकाश राणा, मनी राम , सत प्रकाश शर्मा, कमलेश कुमारी,व अन्य उपस्थित रहे ।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





