
नई दिल्ली | भारत ने जो कहा- वह करके दिखाया। पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर नाम दिया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है।
किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है।
क्या बोले विनय नरवाल के पिता?
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा… ऑपरेशन सिंदूर इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है।
गुजरात का जामनगर हवाई अड्डा बंद
पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद जामनगर हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया है। जामनगर के लिए सभी उड़ान सेवाएं फिलहाल रद कर दी गई हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर आया खरगे का रिएक्शन
Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।
जय हिंद… एयर स्ट्राइक पर राहुल गांधी का रिएक्शन
Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!। इसी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए।





