भारत और पाक तनाव के बीच शहीद हुए मुरली नाइक, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था जवान

 जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के बहादुर जवान एम. मुरली नाइक देश के लिए शहीद हो गए। वे आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्ली थांडा गांव के निवासी थे और आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उन्होंने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत पर पूरे देश में शोक और गर्व की भावना देखी जा रही है।

पाकिस्तान ने किया ड्रोन और मिसाइल से हमला

बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना की तत्परता के चलते पाकिस्तान की यह साजिश नाकाम कर दी गई। इससे पहले भी देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में लगभग 15 जगहों पर ऐसे ही हमलों की कोशिशें की गई थीं, जिन्हें भारतीय सेना ने समय रहते रोक दिया था।

भारतीय सेना का तेज और सटीक जवाब

पाकिस्तान की तरफ से किए गए इन हमलों के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में सभी मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक रोक दिया। सेना ने इन हमलों को हवा में ही बेअसर कर दिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका।

तनावपूर्ण हालात के बीच सेना सतर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है और इस तरह की घटनाएं हालात को और गंभीर बना सकती हैं। ऐसे में भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और हर प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

Share the news