भारत की एकता और अखंडता के लिए जो जरूरी होगा, उसका समर्थन करेंगे : विक्रमादित्य सिंह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2023

cabinet minister Vikramaditya Singh statement on uniform civil code

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर बेशक कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है लेकिन हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसका समर्थन कर दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि भारत की एकता और अखंडता के लिए जो जरूरी होगा, उसका समर्थन करेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि नौ साल से देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस कानून को लागू करने से कौन रोक रहा है। इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। अंत में विक्रमादित्य सिंह ने जय श्रीराम लिखा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य सिंह की यह पोस्ट खूब वायरल हुई। लोगों ने इस पोस्ट के पक्ष और विपक्ष में कई तरह के कमेंट किए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news