
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
27 फरवरी 2023
भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रविवार को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। शोल्ज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ियों से करीब 15 मिनट तक बात की। चांसलर ने कहा कि जब खेलों की बात आती है तो क्रिकेट भारत का नंबर एक जुनून है। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी में क्रिकेट उतना लोकप्रिय नहीं है। हालांकि जर्मनी में 200,000 से अधिक भारतीय इस खेल को लोकप्रिय बना रहे हैं।’
शोल्ज ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ अधिकारियों से खेल और भारत के लिए क्रिकेट की अहमियत के बारे में जानकारी ली। एक अधिकारी ने कहा, ‘वह यह समझना चाहते थे कि आरसीबी टीम, शहर के लिए क्या मायने रखती है।’कर्नाटक जाने से पहले जर्मन चांसलर ने सुबह दिल्ली में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली। जर्मन दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘चाय के स्वादिष्ट कप के बिना आप भारत का अनुभव कैसे कर सकते हैं? हम चाणक्यपुरी के एक नुक्कड़ पर अपनी पसंदीदा चाय की दुकान पर ओलाफ शोल्ज को ले गए। आप सभी को जाना चाहिए! भारत का असली स्वाद।’
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





