# भारत-न्यूजीलैंड मैच के नहीं मिल रहे हैं टिकट, क्रिकेट प्रेमी मायूस |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को भिंड़त होगी। आईसीसी की ओर से धर्मशाला में भारतीय टीम के मैच के लिए टिकट की बिक्री एक सितंबर को शुरू की गई थी लेकिन, वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं।

Cricket World Cup 2023  India New Zealand Cricket Match tickets are not available

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्वकप के मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों को टिकट नहीं मिल रहे हैं। इस बार विश्वकप के मैचों के टिकट बुक माई शो पर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर कभी टिकट का सोल्ड आउट और तो कभी कमिंग सून का मैसेज आ रहा है।

इसके चलते क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। धर्मशाला में विश्वकप का पहला मैच सात अक्तूबर को खेला जाना है, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को भिंड़त होगी। आईसीसी की ओर से धर्मशाला में भारतीय टीम के मैच के लिए टिकट की बिक्री एक सितंबर को शुरू की गई थी लेकिन, वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं।

हालांकि, यहां पर होने वाले विदेशी टीमों के अन्य मैचों के टिकट आसानी से मिल रहे हैं। सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये और सबसे महंगा टिकट 12,500 रुपये है। जबकि भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट के दाम 1,500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक तय किए गए हैं।

अगले माह स्टेडियम के बाहर टिकटों की ब्रिकी
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टिकट की ऑनलाइन बिक्री अभी बुक माई शो कंपनी कर रही है। अगले महीने स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट बुक करने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उसके बारे में कंपनी से बातचीत करके समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Share the news