भारद्वाज जॉब प्रोवाइडर एंड करियर कंसलटेंट के संचालक नरेश भारद्वाज ने ऑटो चालकों को टी-शर्ट दी उपहार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

भारद्वाज जॉब प्रोवाइडर एंड करियर कंसलटेंट के संचालक नरेश भारद्वाज ने ऑटो चालकों को कुछ टी-शर्ट उपहार दी, ऑटो चालकों ने बारिश के समय लोगों का भरपूर सहयोग दिया तथा उद्योग क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में लोगों को जो यातायात में समस्या आ रही थी

ऑटो की सेवा सुचारु रखी थी इनके सराहनीय काम के लिए नरेश भारद्वाज जोकि बद्दी में युवाओं को रोजगार व कैरियर काउंसलिंग तथा उच्च शिक्षा के बारे काउंसलिंग करना और नौकरी में कैसे इंटरव्यू में जो प्रश्न पूछे जाते हैं उनको कैसे तैयारियां की जाती है इसके बारे में बद्दी में यह विशेष कार्य कर रहे हैं

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news