# भारी बारिश में भी कुल्लू में सड़कों पर उतरी कांग्रेस |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कांग्रेस कमेटी के द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी समूह के द्वारा बीते दिनों एलआईसी और एसबीआई की करोड़ों रुपए की राशि घोटाले के खिलाफ जहां धरना प्रदर्शन किया गया। तो वहीं जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी भारी बारिश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से मांग रखी कि अडानी समूह के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालपुर में एसबीआई बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद भारी बारिश में भीगते हुए सरवरी में एलआईसी कार्यालय के बाहर पहुंचे।

इस धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई है। अदानी ग्रुप में 4 बेनामी कंपनियों का गठन कर देश के खजाने को लूटा है। एलआईसी के 40000 उपभोक्ताओं की 80 हजार करोड़ राशि का घपला किया गया और केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई ने भी 26 हजार करोड रुपए का कर्जा केंद्र सरकार के कहने पर दिया हैं।

 

ऐसे में अमेरिका की एक कंपनी के द्वारा इस घोटाले को उजागर किया गया है। अब कांग्रेस कार्यकर्ता मांग रखते हैं कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर एक जांच कमेटी का गठन किया जाए। सेस राम आजाद ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन हो और यह सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में जांच हो तथा रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए।

दूसरी मांग थी कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच हो और संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए। वहीं, एलआईसी, एसबीआई व अन्य राष्ट्रीय बैंकों के अडानी ग्रुप में निवेश की संसद में गहन चर्चा की जाए। ताकि देश का खजाना सुरक्षित रह सके।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news