भूंतर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई..610 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार…

Himachal : पुलिस थाना भूंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 4 बड़ा भूईन स्थित GSSS भून्तर के पास एक रिहायशी मकान में दबिश दी.. तलाशी के दौरान मकान की तीसरी मंजिल पर किरायेदार राजकुमार (32 वर्ष) पुत्र धर्म चंद, निवासी वार्ड नंबर 2, गांव सुईभरा, डाकघर पिपलागे, तहसील भूंतर जिला कुल्लू के कमरे से 610 ग्राम चरस बरामद की गई…
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है..
बरामद नशे की खरीद-फरोख़्त के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है…

Share the news