
कुल्लू जिले के पुलिस थाना भून्तर की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 104 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस को यह सफलता विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर मिली। सूचना के बाद टीम ने छोटा भूईन स्थित एक निजी होटल में दबिश दी, जहां नियमानुसार होटल के कमरा नंबर 205 की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान दो आरोपियों—निखिल शर्मा (32) पुत्र प्रेम चन्द, निवासी गांव पारला भून्तर, डाकघर व तहसील भून्तर, जिला कुल्लू (हि.प्र.) तथा शिव कुमार (32) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी मकान नंबर 75, मंगली निच्ची, डाकघर रामगढ़, तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब)—के कब्जे से कुल 104 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 21,200 रुपये नकद बरामद किए गए।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के नेटवर्क पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।





