भूषण ज्वेलर्स सोलन ” खुशियों की दिवाली’ स्कीम की प्रदेशभर में धूम -प्रदेशवासियों को भाए “भूषण के आभूषण -त्योहारों पर कार से लेकर डायमंड रिंग्स सहित सैकड़ों आकर्षक उपहार

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
11 सितंबर,22
सोलन :
भूषण ज्वेलर्स सोलन द्वारा लांच “खुशियों की दिवाली’ स्कीम हिमाचल प्रदेश ग्राहकों को लुभा रही है। जिसके चलते ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को मारुति एस्प्रेसो कार से लेकर डायमंड रिंग्स सहित लाखों रुपये के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। सितंबर से नवंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत ग्राहकों के पास कुल सौ इनाम जीतने का सुअवसर होगा।
सुपरहिट है खुशियों की दिवाली’स्कीम
भूषण ज्वेलर्स ‘खुशियों की दिवाली’ स्कीम में पहला इनाम मारुती एसप्रेसो कार ,दूसरा इनाम सॉलिटेयर नेकलेस रखा गया है। तीसरा इनाम आई फ़ोन, चौथा लैपटॉप, पांचवा 32 इंच की एलईडी टीवी है। इसके अलावा अन्य कई आकर्षक इनाम रखे गए है। हर ग्राहक इसका लाभ उठा सके इसीलिए महज दस हज़ार की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा है। सोना, चांदी या हीरे, किसी भी तरह के आभूषणों की खरीद पर ये कूपन दिया जा रहा है। नवंबर तक ये योजना जारी रहेगी, जिसके बाद लक़्की ड्रा निकाला जायेगा। इसके अलावा ग्राहकों को हर लाख रुपये की खरीद पर निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है।
डाइमंड ज्वेलरी पर 40 प्रतिशत छूट :
भूषण ज्वेलर्स में डाइमंड ज्वेलरी की खरीद पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए विशेष डिज़ाइनर आभूषणों की रेंज उपलब्ध है। भूषण ज्वेलर्स प्रबंधन ने बताया कि डाइमंड ज्वेलरी पर दी जा रही छूट को ग्राहकों का खूब समर्थन मिल रहा है। वहीं भूषण ज्वेलर्स की नई आभूषण रेंज ‘सखी’ को भी महिलाओं में खूब पसंद की जा रही है। इस खास रेंज में हीरे, पोल्की और रूबी जैसे बेशकीमती स्टोन के साथ डिज़ाइनर सोने के आभूषणों को तैयार किया गया है।
चांदी के आभूषण/ बर्तनों की भी विस्तृत रेंज उपलब्ध है…
भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने और डायमंड आभूषणों के अतिरिरक्त चांदी के आभूषणों और बर्तनो की भी विस्तृत रेंज उपलब्ध है। चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वैलरी, टरकीयन, इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसी तरह ग्राहकों की मांग को देखते हुए चांदी के बर्तन, शोपीस तथा अन्य सभी प्रकार के घरेलू सजावटी सामान भी विशेष रूप से तैयार किए जा रहें है, वो भी न्यूनतम बनवाई शुल्क पर उपलब्ध है।
भूषण ज्वैलर्स ग्राहकों को देश भर के डिजाइनों के साथ सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों की एक विशाल रेंज उपलब्ध करवा रहा है, वो भी न्यूनतम मेकिंग चार्जेज के साथ। यही कारण है कि आभूषणों की बात होते ही भूषण ज्वैलर्स प्रदेश का नाम जुबा पर आ जाता है। एक और बात भूषण ज्वेलर्स को सबसे अलग खड़ा करती है, वो है शो रूम मालिक और स्टाफ का व्यवहार। ऐसे में जो भी एक बार भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में आता है, हमेशा के लिए भूषण परिवार से जुड़ जाता है।

Share the news