भूस्खलन से 70 सड़कों पर आवाजाही ठप, 51 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

8 जुलाई 2024

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। राज्य में सुबह 10:00 बजे तक 70 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इसके अलावा 84 बिजली ट्रांसफार्मर व 51 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 14 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 11 व 12 जुलाई के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मलरांव में 70.0, शिमला 43.8, सलापड़ 39.8, कसौली 38.2, रामपुर 24.6, कुफरी 24.2, नाहन 23.1, काहू 23.1, पंडोह 22.0 और सराहन में 21.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 11 व 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कई भागों मे भारी बारिश हो सकती है।
Share the news