#भोरंज में इस बार चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशियों के उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया है*

पवन कुमार पूर्व में भाजयुमो भोरंज के मीडिया प्रभारी रह चुके हैं, लेकिन भाजपा से टिकट न मिलने के कारण इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार भोरंज की जनता किसे जीताकर विधानसभा भेजती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

रजनी कौशल, डॉ. अनिल धीमान, पवन कुमार, सुरेश कुमार।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 नवंबर 2022

विधानसभा क्षेत्र भोरंज में इस बार चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशियों के उतरने से मुकाबला रोमांचक हो गया है। कांग्रेस से सुरेश कुमार तो भाजपा से डॉ. अनिल धीमान चुनावी मैदान में हैं। वहीं आम आदमी पार्टी से रजनी कौशल भी पहली बार अपने किस्मत अजमा रही हैं। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मौका नहीं छोड़ना चाह रहे।

पवन कुमार पूर्व में भाजयुमो भोरंज के मीडिया प्रभारी रह चुके हैं, लेकिन भाजपा से टिकट न मिलने के कारण इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पवन कुमार वर्तमान में समीरपुर वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं, इससे पूर्व भोरंज वार्ड से जिला परिषद सदस्य और दो बार अलग-अलग वार्डों से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।

वहीं भाजपा ने इस बार वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी का टिकट काटकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान के बेटे अनिल धीमान को दिया है। चुनावों में वर्तमान विधायक के समर्थकों की क्या भूमिका रहती है यह देखना दिलचस्प रहेगा, क्योंकि विधायक के समर्थक टिकट कटने से काफी नाराज हैं।

वहीं कांग्रेस से सुरेश कुमार पूर्व में तीन बार भोरंज से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें पूर्व में भी भोरंज विस क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर चुनाव प्रचार करने का मौका मिल चुका है। पूर्व का यह अनुभव उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं बसपा से जरनैल सिंह और आम आदमी पार्टी से रजनी कौशल चुनाव मैदान में हैं। इस बार भोरंज की जनता किसे जीताकर विधानसभा भेजती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

Share the news