मंड़ी में अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजे गए 432 अग्निवीर

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

29 अप्रैल 2024

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी.एम. सामन्त ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत ए आर ओ मंडी ने मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के 432 भिन्न भिन्न केटेगरी के अग्निवीरों को भारतीय थल सेना के अलग अगल प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया।

अग्निवीर को प्रशिक्षण के लिए भेजने के दौरान उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। भर्ती निदेशक ने सभी अग्निवीर युवाओं से कहा कि वह अपने अपने सम्बन्धी युवाओं को भी भारतीय सेना में आने के लिए प्रेरित करें।

Share the news