
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
31 जुलाई 2024
सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल मंडी नम्बर-3 ई0 होशियार सिंह ने बताया कि 11 के.वी. द्रंग-धनोग एचटी विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत एवमं रखरखाव का कार्य करने के कारण एक अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक द्रंग-धनोग 11 केवी एचटी लाईन के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़, पाखारी, 9 मील, दं्रग, मसेरन, चनलड़ी, भालाना और तांदी सहित आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब रहने की स्तिथि में कार्य को स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है।





