
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
11 अक्तूबर 2024
मंडी नगर की अधिष्ठात्री देवी श्यामाकाली टारना मां के दरबार में एक दिवसीय परंपरागत मेला का आयोजन किया गया। टारना माता मेला की परंपरा अनुसार सुबह 10 बजे आराध्य राज माधव राय के दरबार में पूजन के साथ हुआ इसके बाद 11 बजे परा प्रकृति भगवती श्यामाकाली टारना मंदिर में पूजन-अर्चन की गई।इस दौरान कन्या पूजन भी किया।
वहीं शाम 5:30 बजे सिद्धकाली मंदिर में पूजन होगा। 6 बजे से इंदिरा मार्केट परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।नगर निगम के मेयर विरेंद्र भटूट शर्मा ने कहा कि यह मेला पंरपरागत है और इस मेले को सफल बनाने के लिए लोगों का काफी सहयोग रहा है उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया और मंडीवासियों से इस मेले में शामिल होने का आग्रह किया।





