मंड़ी में नगर निगम से जोड़ने के बाद भी लोगो को मूलभूत सुविधाओं से रखा गया वंचित

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

26 नवम्बर 2024

नगर निगम मंडी के बैना व दौहदी वार्ड के लोगों ने नगर निगम मंडी द्वारा प्रस्तावित गृह कर की दरो को लेकर जारी अधिसूचना के बाद अपने सुझाव के साथ आपत्तियां नगर निगम के कार्यालय में दर्ज करवा दी है जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में गृह कर व अन्य किसी भी प्रकार के टैक्स न देने की बात कही है दौहदीं वार्ड के स्थानीय निवासी व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने बताया कि जिस मंजिल से इन दोनों वार्डो को नगर निगम के क्षेत्र में जोड़ा गया था आज यहां के लोगों को उस हिसाब से मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है अब ग्रामीणों पर ग्रह कर सहित अन्य कर लगाने की योजना है

जिसका दोनों वार्डो के लोगों ने अपनी आपत्ति नगर निगम के कार्यालय मे जमा करवाई है ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्स लगाने की प्रक्रिया पर लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा की इन दोनों वार्डो में 90 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है इसलिए लोग हाउस टैक्स या अन्य कर देने में असमर्थ है उन्होंने कहा कि जब निगम बनी तो कहा गया था की इन क्षेत्रों को केवल जनसंख्या के मानव को पूरा करने के लिए नगर निगम से मिलाया जा रहा है जनसंख्या पूरी होने के बाद इनहे निगम क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा परंतु 4 साल बीत जाने के बाद भी अब तक दोनों वादों के निगम से बाहर नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है

Share the news