
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 अप्रैल 2023
मंडी नागरिक अस्पताल धर्मपुर जाने वाले मार्ग पर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब शहतूत का बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ कर आ गिरा।
इससे अस्पताल आने जाने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई और कई वाहन इसकी चपेट में आने से बच गए।
यह पेड़ करीब 12 बजे दोपहर उखड़कर गिर गया। इस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सड़क से करीब आधा दर्जन वाहन गुजर रहे थे।
गनीमत रही कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया।
धर्मपुर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान काहन सिंह और पूर्व उप प्रधान भवानी मंडयाल ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन से इन पेड़ों को काटने की मांग की है।
लोक निर्माण विभाग धर्मपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल सड़क को तुरंत बहाल कर दिया। एसडीएम असीम सूद ने कहा कि सड़क को खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को सूचित कर दिया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





