
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
17 सितंबर 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मंडी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन जोनल अस्पताल मंडी में किया गया। शिविर में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर बहुत बड़ा संदेश दिया है।
चाहे स्वच्छता पखवाड़ा की बात हो या सेवा पखवाड़ा की, हर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। निहाल चंद ने कहा कि पूरे देश में लोग उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने व दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि सब मिलकर सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ इस भारत देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।इस मौके पर 75 युवाओं ने रक्तदान किया।





