
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
20 नवम्बर 2024
मंडी शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण के विरोध में एक बार फिर से हिंदू संगठनों के लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस स्थान को मुक्त करवाने की मांग उठाई है मंगलवार को छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं रैली में हिमाचल प्रदेश के दूसरे जिलों से आए हिंदू नेताओं और संत समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत करी इन्होंने शहर भर में एक रैली निकाली और हिंदुओं से जागने की अपील करी बिलासपुर से आए हिंदू नेता कमल गौतम ने कहा कि जेल रोड में जो मस्जिद बनी है वहां पर पहले देवस्थान हुआ करता था।
45 वर्ग मीटर जमीन हमारे पूर्वजों ने मुस्लिम समाज को दान में दी थी हम दान में दी गई जमीन को वापस नहीं मांग रहे लेकिन इसके अलावा खसरा नंबर 1280 पर जो अवैध कब्जा किया गया है उससे मुक्त करवाने की मांग कर रहे हैं मंडी के स्थानीय हिंदूवादी नेता एवं देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर ने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से किया गया है गोपाल कपूर ने कहा कि मंडी प्रशासन खसरा नंबर 1280 को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और उचित कार्यवाही अमल में लाए वहीं प्रशासन को चताते हुए उन्होंने कहां की अगर हिंदुओं की मांग पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो आने वाले समय में हिंदू खुद आकर देवस्थान खुद मुक्त करवाएंगे





