मंड़ी में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

19 सितंबर 2024

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि जिला के लगभग 3200 स्कूलों में 724 पद रिक्त चल रहे हैं जिन्हें जल्द भरा जाए उन्होंने कहा कि 6 साल पहले प्री प्राइमरी एजुकेशन सरकार द्वारा शुरू की थी जिसमें 6300 के करीब प्राथमिक स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं वर्ष 2018 से चल रही है।

परंतु 6 वर्ष बीत जाने पर भी इन कक्षाओं के लिए आज दिन तक नर्सरी अध्यापक नहीं रखे गए हैं इन कक्षाओं में 50,000 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु इन कक्षाओं का पूरा कार्यभार प्राथमिक शिक्षको पर ही पड़ा हुआ है इसका जल्द समाधान किया जाए इसके साथ ही मुख्य शिक्षक प्रमोशन पर मिलने वाले वित्तीय लाभ को भी तुरंत बहाल किया जाए

Share the news