मंड़ी में 18 को बिजली रहेगी बंद

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

17 फरवरी 2024

11 केवी समखेतर फीडर की 18 फरवरी को आवश्यक मरम्मत की जायेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मंडी नरेश ठाकुर ने देते हुए बताया कि मरम्मत के दृष्टिगत 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, समखेतर, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, कोषागार कार्यालय, गोल पौड़ी, बालकरूपी, खत्री सभा व उसके साथ लगते क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news