
खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो
21 फरवरी 2024
सहायक अभियन्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल संख्या-2 मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी सौली खड्ड उप केंद्र के आवश्यक रख रखाव तथा मरम्मत के कारण के इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सौली खड्ड, विन्द्रावणी, नेला, चडयाणा, शिल्ला कीपर, मझवाड, दुदर, कोटमोर्स, सायरी, रखून, ब्राधिवीर, चडयारा, गुटकर, ओटा, बैहना, कैहनवाल, मनयाणा, टिल्ली भियुली, पड्डल, बस स्टैंड, कांगनी धार, मोती पुर ,संस्कृति सदन , डिग्री कॉलेज, लोअर-अपर भियुली, पुरानी मंडी और जाग्रति अस्पताल में 23 फरवरी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जायेगा।
खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो





