
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
23 सितम्बर 2024
सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मण्डल साईगलू ई0 हुकम चंद ने बताया कि साईगलू उपमण्डल के अन्तर्गत आने वाले बीर फीडर में 24 सितम्बर को पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके कारण 24 सितम्बर को बीर अनुभाग के गाँव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहडा, भलेड, तरनोह, घेरु, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा आसपास के क्षत्रों की विद्युत आपर्ति सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बाधित रहेगी। मौसम खराब होने के स्थिती में तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य अगले दिन किया जाएगा।





