मंडियों में 50 से 80 रुपये किलो तक गिरे सेब के दाम, बागवान संगठनों ने ये कहा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अगस्त 2023

अदाणी कंपनी की ओर से सेब खरीद शुरू करते ही मंडियों में सेब के दाम 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक गिर गए हैं। अदाणी ने 24 अगस्त से सेब खरीद शुरू की है। शुरूआत में प्रीमियम क्वालिटी सेब 95 रुपये प्रति किलो खरीदा गया, जबकि मंडियों में प्रीमियम क्वालिटी सेब 150 से 160 रुपये किलो बिक रहा था। तीन दिन बाद रविवार को दामों में 10 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी कर प्रीमियम क्वालिटी सेब के दाम 105 रुपये प्रति किलो घोषित किए

इस बीच मंडियों में सेब के दाम करीब 50 से 80 रुपये गिरकर 70 से 110 रुपये तक पहुंच गए। बागवान संगठनों का आरोप है कि अदाणी ने सेब खरीद के लिए कम रेट घोषित किए, जिससे मंडियों में भी दाम गिर गए। बागवान संगठनों का तर्क है कि इस साल सेब की फसल आधे से भी कम है। प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कें टूटी हुई हैं, बागवान परेशान हैं और अदाणी ने सेब के दाम कम घोषित किए हैं।

कंपीटिशन एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई करे सरकार : संजय
संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान का कहना है कि हर साल अदाणी के रेट खोलते ही मंडी गिर जाती है। अदाणी की मनमानी रोकने के लिए तुरंत कृषि बागवानी विशेषज्ञों और बागवान प्रतिनिधियों की कमेटी गठित की जाए। कंपीटिशन एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए विंड फॉल गेन के तहत अदाणी के मनमाने लाभांश पर नकेल कसी जाए।

सेब खरीद के अब तक के सबसे ऊंचे रेट : अदाणी
अदाणी कंपनी के प्रतिनिधि ने दावा किया है कि सेब खरीद के अब तक के सबसे ऊंचे रेट जारी किए हैं। 105 रुपये प्रतिकिलो आज तक का सर्वाधिक रेट है। स्थानीय मंडियों की कीमतों के साथ प्रतिस्पर्धा बनाते हुए बीते साल से 29 रुपये अधिक दाम घोषित किए हैं। बागवानों को क्रेट उपलब्ध करवाए हैं ताकि पैकिंग का खर्चा खत्म हो। अगर यह खर्चा जोड़ें तो दाम 105 से बढ़कर 135 हो जाते हैं।

मौसम खुलते ही मंडियों में बढ़ी सेब की आमद
मंगलवार को मंडियों में करीब 1,22,781 पेटी सेब पहुंचा। भट्ठाकुफर मंडी में 18644, नारकंडा मंडी 20601, पराला मंडी 38903, मेंहदली मंडी में 41452, खड़ापत्थर में 2109 और टापरी मंडी में 1072 सेब की पेटियां बिक्री के लिए पहुंचीं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news