
मंडी : नागचला फोरलेन के पास कार व बाइक की आपस में जोरदार टक्कर होने स बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार नागचला फोरलेन के पास एक मोटरसाइकिल नंबर जिस पर नीरज कुमार तथा उसका चचेरा भाई ईशांत गांव भंतरेहड़ सवार थे, मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार जिसे दीपक कुमार गांव रती चला रहा था ने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल सवारों को चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। भंतरेहड निवासी ईशांत की मृत्यु हो गई है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना कार चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाना पाया गया है। पुलिस ने इस में मामला दर्ज करवाही शुरू कर दी है थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियोग जेर धारा 281, 125 (a) BNS दर्ज किया गया । आगामी कार्यवाही जारी है।





