#मंडी के जोगिंद्र नगर में वन्यजीवों के अवैध शिकार के मामले में आरोपी गिरफ्तार।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

28 सितंबर 2024

जोगिंदर नगर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वन्यजीवों के अवैध शिकार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पिछले कल जोगिंदर नगर में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जोगिंदर नगर पुलिस टीम ने वन्यजीव अवशेषों के अवैध शिकार और व्यापार में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि गाँव गाहर निवासी हरिश चंद्र नामक व्यक्ति के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी कि वह वन्यजीवों और उनके व्युत्पन्नों के अवैध कब्जे में शामिल है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के निवास और पशुधन शेड की तलाशी के दौरान, पुलिस ने एक तेंदुए की खाल (पूँछ सहित) और एक वैध लाइसेंस के साथ एक बन्दूक बरामद की है। उन्होंने बताया कि मौके पर तेंदुए की खाल को लपेटा और छुपाया हुआ पाया गया, जबकि बन्दूक को लकड़ी की अलमारी में रखा गया था। उन्होंने बताया कि बरामद तेंदुए की खाल की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख है।उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन जोगिंदर नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Share the news