मंडी के टूरिज्म विभाग की ओर से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

27 सितंबर 2024

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के टूरिज्म  विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य प्रोफेसर रविंदर उपस्थिति रहे।  इस अवसर पर विभाग के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर राम सिंह अटल प्रोफेसर संजय, स्टेट कार्डिनेटर राजेश रंजन झा तथा प्रशिक्षक डॉ लीना कटवाल मनोज शर्मा तरुण ठाकुर और अमन गुलरिया उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य द्वारा छात्र एवं छात्राओं को विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई विभाग की ओर से इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विश्व पर्यटन सप्ताह कड़ी में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया था पर्यटन सप्ताह के अवसर पर होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व मुनीश रिसोर्ट के मालिक अंकुश सूद गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे उनके द्वारा विद्यार्थियों को पर्यटन एवं आदित्य उद्योग में उद्यमिता की संभावनाओं व भविष्य में इसकी आवश्यकता के बारे में अवगत कराया गया तथा अंकुश सूद जी द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।

Share the news