मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र की गांव कथवाड़ी की माता अंबिका का दूसरा रथ बनाने का मामला उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के पास पहुंच गया है

खबर अभी अभी ब्यूरो

मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र की गांव कथवाड़ी की माता अंबिका का दूसरा रथ बनाने का मामला उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के पास पहुंच गया है।इसको लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर 1 बजे उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से मिला और एक मांग प्रत्र प्रेषित किया।जिसमें माता अंबिका के गुर मोहन लाल व कमेटी मेंबर गगन शर्मा ने बताया कि माता अंबिका का प्राचीन मंदिर कथवाड़ी में स्थित है, माता का पहले से रथ है उसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा रातों रात एक और रथ बना दिया जिसमें उन्होंने हूबहू पुराने रथ की नाम पट्टिका लगा दी है।उन्होंने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से इस मामले में हस्ताक्षेप कर जांच की मांग की है।

Share the news