मंडी जिला में शराब के ठेकों के 3 अन्य यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी

मंडी, 02 अप्रैल। मंडी जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के सातवें चरण में 3 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। यह नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी की गई।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि आज गुटकर, औट-बालीचौकी तथा सुकेत-2 यूनिट की नीलामी की गई। यह तीनों यूनिटे 0.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16 करोड़ 50 लाख 59 हजार 236 रुपये में नीलाम हो गई।
उन्होंने बताया कि गुटकर यूनिट 7.65 करोड़, औट-बालीचौकी 5.91 करोड़ तथा सुकेत-2 यूनिट 2.94 करोड़ में नीलाम हुई।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान राज्य आबकारी एवं कराधान उपायुक्त मंडी वरूण कटोच, संयुक्त आयुक्त मध्य जोन मंडी विवेक महाजन और उपायुक्त , राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर हिमांशु भी मौजूद रहे।

Share the news