मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास छात्रा से छीना झपटी का प्रयास

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

20 जुलाई 2024

मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन लोगों ने चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए।

वहीं, जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में शातिरों ने कार से एक स्कूटी सवार महिला और होमगार्ड जवान को भी कुचलने का प्रयास किया।

पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गुम्मा में कार सवार तीनों युवकों को दबोच लिया है।

आरोपियों से पूछताछ जारी है।

घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है।

Share the news