मंडी में पांचवी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता हुई आयोजित

खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो

22 सितंबर 2024

मंडी में पांच राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता माता भीमाकाली मन्दिर परिसर में आयोजित की जा रही है।इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पाल वर्मा ने शिरकत की।इस दौरान पाल वर्मा ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा की कला के साथ-साथ खेल के रूप में भी खेला जाता है और आज मार्शल आर्ट के माध्यम से युवा प्रदेश का ही नहीं देश का नाम भी पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि मार्शल आर्ट हमें अनुसाशन सिखाता है और नशाखोरी आदि अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने मे सहायता करता है !इस दौरान हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सिंगा वर्ग (3 से 6 आयु वर्ग) में लडको में

20 किलोग्राम भार वर्ग टेन्डिंग इवेंट मे शिमला के शौर्य शर्मा ने स्वर्ण पदक और 24 किलोग्राम भार वर्ग में कागंडा के रूधविन ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है।वहीं

सिंगा (3 से 6 वर्ष आयु वर्ग) में लड़कियों में कागंडा की प्रिशा ने स्वर्ण पदक और सिरमौर की अलीना अंसारी ने रजत पदक हाशिल किया !

उन्होंने कहा कि 24 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर की अलीशा अंसारी ने स्वर्ण पदक व 28 किलोग्राम भार वर्ग में मण्डी की रिशिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रदेश पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन के चेयरमैन एच डी पंचानी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बृज लाल चौहान, महासचिव मोहम्मद जावेद, सदस्य रोहन, नरेन्द्र कुमार, देवगय अवस्थी बिलासपुर जिला पेचंक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव बृज लाल चौहान और रिटायर्ड सेशन जज बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

Share the news