मंडी : मैरामसीत स्कूल में जिला स्तरीय विधिक सेवा शिविर आयोजित

जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरामसीत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के माध्यम से समाज के वंचितों व जरूरतमंदों को सेवाएं प्रदान करने के उददेश्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता समन्वयक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने की। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता समीर कश्यप, अधिवक्ता ललित ठाकुर ने लोगों को एट्रोसिटी एक्ट, नशामुक्त समाज-भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण-भूमंडल रक्षण तथा आपदा पीड़ित पुनर्वास विषयों, कानूनी प्रक्रियाओं बारे जानकारी दी। इस एकदिवसीय जागरूकता शिविर में पशुधन की भरपाई करने बारे में भी लोगों को बताया गया। इसके अतिरिक्त कानूनी सहायता के लिए पात्रता मोटर वाहन अधिनियम व बाल विवाह निषेध कानून के बारे में व स्वास्थ्य विभाग की परामर्शदाता श्याम लता ने भी लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। इस शिविर में पुलिस अधिकारी अजमेर सिंह, जोगिंद्र वर्मा, चंदन वर्मा, सुनील व विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशा वर्कर्ज और पंचायत के मनोनीत सदस्य व पंचायत स्टाफ और स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावक भी मौजूद रहे और अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भी चर्चा की। इस अवसर पर सीडीपीओ रिवालसर वंदना शर्मा, सीडीपीओ सुंदरनगर पूनम चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर व सुंदरनगर, बीएमओ रोहांडा डाक्टर अनूप शिवहरे, मैरामसीत बैरी पंचायत के पूर्व प्रधान जगत राम ठाकुर, ग्राम पंचायत खिलड़ा के कार्यवाहक प्रधान लखन सिंह, कलौहड़ के प्रधान शीला देवी, टेकचंद लुहाखर पंचायत प्रधान, बडसू पंचायत के प्रधान गोबिंद राम बर्धन, पूर्व पंचायत प्रधान धारंडा पृथी चंद परमार, सुपरिवाइजर उर्मिला शर्मा, रामसिंह बैरकोट पंचायत प्रधान, पंचायत पदाधिकारी प्रेमसिंह ठाकुर, सुभाष, मीना देवी, कमला देवी, लता देवी, प्रभाराम, प्रोमिला देवी, बबिता देवी तथा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रूपलाल, वरिष्ठ प्रवक्ता मीनाक्षी धीमान, डीपी गोबिंद राम और समाजसेवी उमेश ठाकुर, ईं. कपूर सिंह, सहकारिता मिशन के देवी स्वरूप सैनी आदि उपस्थित रहे।
फोटो
जिला स्तरीय विधिक सेवा शिविर में मौजूद गणमान्य व विद्यार्थी।

Share the news