मंडी : यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन एएसआई सम्मानित

मंडी : जिला मंडी में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडी ने एएसआई गोपाल, एएसआई राज कुमार और एएसआई विनोद कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एसपी मंडी ने कहा कि इन अधिकारियों ने यातायात नियंत्रण, सुचारु आवाजाही और नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूती मिली है।

इस अवसर पर अधिकारियों को भविष्य में भी इसी निष्ठा, ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Share the news