
खबर अभी अभी ब्यूरो मंडी
मंडी, 19 मार्च।
मात्स्यिकी विभाग हिमाचल प्रदेश मत्स्य मण्डल मण्डी द्वारा बुधवार को लंबाडग नदी बरोट में 15,000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का बीज सफलतापूर्वक डाला गया। इस अवसर पर जिला मण्डी के उपायुक्त अपूर्व देवगन, उपमंडल अधिकारी पधर सुरजीत सिंह, बीडीओ पधर विनय चौहान, ग्राम पंचायत बरोट के प्रधान रमेश ठाकुर, एडीएफ मण्डी श्रीमती नीतू सिंह और मत्स्य अधिकारी विमल गुलेरिया इस अवसर पर उपसिथत रहे।
यह ब्राउन ट्राउट की फिंगरलिंग्स विभागीय ट्राउट सरकारी फार्म बरोट में उत्पादित की गई थीं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य क्षेत्र में ट्राउट एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से स्थानीय एंग्लर्स की आय में वृद्धि करना और नदीय ट्राउट मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना है। उपायुक्त ने इस दौरान सरकारी ट्राउट फार्म बरोट का भी भ्रमण किया और फार्म पर चल रही ट्राउट मत्स्य पालन गतिविधियों का जायजा लिया।


