#मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरे दिन एक नामांकन दाखिल

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

08 मई 2024

2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारी, मंडी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी, 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने देते हुए बताया कि आज प्रकाश चंद भारद्वाज, आयु 65 वर्ष, पुत्र साईं राम, गांव गध्याणी, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि अब तक 2-मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

Share the news