मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह, बाकी तीन सीटों से नए चेहरे लड़ेंगे चुनाव

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

6 फरवरी 2024

Lok Sabha Election: Pratibha Singh from Mandi parliamentary seat, new faces will contest from remaining three

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साध कर लोकसभा प्रत्याशी तय करेगी।  नई दिल्ली में पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में इस मुद्दे पर मंथन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह का मंडी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय है। बाकी तीन सीटों से नए चेहरे चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ल के घर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे

इस दौरान प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों के नामों और राज्य में बदलते चुनावी समीकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी तलाशने का जिम्मा पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास को सौंपा है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने भक्त चरण दास की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस नेता नीरज दांगी और यशोमति ठाकुर को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन के लिए हाईकमान स्वयं सर्वेक्षण भी करवा रहा है।

इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी संभावित प्रत्याशियों की सूची मांगी गई है। इसी कड़ी में सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक नई दिल्ली में हुई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष भक्त चरण दास को प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों और उनके समीकरणों से अवगत कराया गया है। बताया गया कि प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में कितने-कितने जिले शामिल हैं, पूर्व में यहां से कौन-कौन कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं। किन मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावों में जाएगी।

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो

Share the news