
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत शुक्रवार सुबह बीबीएमबी झील सुंदरनगर कंट्रोल गेट से दो शव बरामद हुए हैं। इनकी पहचान आशीष गौतम पुत्र ओम प्रकाश गांव पंजगाई बिलासपुर और दूसरे का सुधीर कुमार निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर के रूप में हुई है। दोनों 25 जुलाई की रात को खिउरी के समीप नहर में गिर गए थे। थाना सुंदरनगर की ओर से दोनों शवों को थाना बल्ह को पोस्टमॉर्टम के लिए सौंप दिया गया है।





