मंडी से प्रतिभा सिंह, कांगड़ा से आशा कुमारी, शिमला से दयाल प्यारी को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

5 अप्रैल 2024

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान आधी आबादी को साधने के लिए कांग्रेस तीन महिलाओं को प्रत्याशी बना सकती है। मंडी से प्रतिभा सिंह, कांगड़ा से आशा कुमारी, शिमला से दयाल प्यारी को चुनावी रण में उतारने की चर्चा है। इन तीनों महिलाओं के नाम हाईकमान के समक्ष छह अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में रखे जाने वाले पैनल में शामिल किए गए हैं। कांगड़ा, शिमला और मंडी से महिला प्रत्याशियों को उतारकर इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये की राशि के मामले को भी जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के रफ्तार पकड़ने से पहले ही भाजपा को घेरते हुए 1500 रुपये देने की योजना को रोकने के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंचने को मुद्दा बना दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से वर्तमान में सांसद हैं। मंडी से चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रतिभा सिंह कांग्रेस के पास सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं। कांगड़ा संसदीय सीट से पूर्व मंत्री आशा कुमारी को प्रत्याशी बनाकर इस सीट पर बीते कई वर्षों से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधकर हो रही राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस नया प्रयोग करने की तैयारी में है। उधर, शिमला संसदीय सीट से जिला सिरमौर की दयाल प्यारी को प्रत्याशी बनाने की तैयारी है। भाजपा ने सिरमौर के रहने वाले सुरेश कश्यप को दोबारा प्रत्याशी बनाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दयाल प्यारी के प्रत्याशी बनने से सिरमौर-सोलन के वोटों का ध्रुवीकरण होगा। शिमला जिला में पार्टी के पास अपना परंपरागत वोट पहले से है। ऐसे में दयाल प्यारी के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला करीबी रहेगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news