
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
23 अगस्त 2024
हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों से मिलने के लिए नए नियम बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश सचिवालय प्रशासन विभाग ने नई व्यवस्था करते हुए रिसेप्शन से फोन कर पहले प्रवेश के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री के सलाहकारों, ओएसडी से मुलाकात के लिए भी नई व्यवस्था के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा। बता दें अब संंबंधित मंत्री या सीपीएस के कार्यालय से रिसेप्शन में ई-मेल भेजकर प्रवेश के लिए मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद रिसेप्शन से पास जारी होगा। कार्यालयों में भीड़ कम करने के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक के लिए यह नई व्यवस्था की गई है।
दोपहर 2:00 बजे के बाद पहले की तरह ही पास बनेंगे सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस बाबत निर्देश दिए हैं। बुधवार को कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री मिलते हैं शुक्रवार को आम जनता से मुलाकात के लिए दिन तय किया गया है। गौरतलब है कि सचिवालय में आमतौर पर बिना किसी काम से लोग आते रहते है। इस वजह से शाखाओं में जहां काम प्रभावित हो रहा है, वहीं मंत्रियों और सीपीएस के कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ जमा रहती है। ऐसे में सचिवालय प्रशासन विभाग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि चुनावों के समय में जब मंत्री वोट मांगने आएंगे तो क्या मंत्री द्वारा भी जनता से ईमेल के माध्यम से अप्रूवल ली जाएगी।


