# मई महीने में जमकर बरसे मेघ # टूटे 19 वर्ष के रिकॉर्ड |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

31 मई 2023

Powerful cyclone is about to enter, these 18 districts will rain शक्तिशाली  चक्रवात की होने वाली है इंट्री, इन 18 जिलों में होगी बारिश - Ghamasan News

 मई महीने में हो जहां सूर्य की तपिश सारे रिकॉर्ड तोड़ती थी, वहीं इस बरस पूरे प्रदेश में मेघ ज्मकर बरस रज हैं। इस बरस मई माह में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मई माह में बेमौसम बारिश से जहां लोग परेशान हैं। वहीं बारिश ने किसान और बागवान की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। बीते 19 सालों में मई महीने में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय है जून महीने का होता है, लेकिन प्री मॉनसून में ही अधिक बारिश होने की वजह से इस बार मॉनसून में कम बारिश होने की संभावना है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news