मण्डी जिला पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन द्वारा बैडमिंटन हॉल पडडल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे आयोजित 7वी जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

मण्डी जिला पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यतिथि के रूप मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मण्डी जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन, इंजीनियर पारस वैद्य ने शिरकत की !

इस प्रतियोगिता मे मण्डी जिला के भिन्न-भिन्न क्लबो और स्कूलो के 110 खिलाडियों ने भाग लिया !

लड़कियों के सिंगा वर्ग 7 से 9 वर्ष आयु वर्ग मे 32 किलोग्राम भार वर्ग मे रिशिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता !

प्री टीन वर्ग अंडर 12 वर्ष आयु 30 किलोग्राम भार वर्ग मे आरुषि ठाकुर ने स्वर्ण पदक, 38 किलोग्राम भार वर्ग मे आरोही ने स्वर्ण पदक, 60 किलोग्राम भार वर्ग मे ईरा शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता !

सब जूनियर वर्ग अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग मे 39 किलोग्राम भार वर्ग मे रूहानियत ने स्वर्ण पदक, पलक शर्मा ने रजत पदक जीता !
42 किलोग्राम भार वर्ग मे किरत कमल कौर ने स्वर्ण पदक, कृतिका ने रजत पदक, राधिका और काव्या ने कांस्य पदक जीता !

45 किलोग्राम भार वर्ग मे दीपिका ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता !
54 किलोग्राम भार वर्ग मे अनुष्का चौहान ने स्वर्ण पदक जीता !
जूनियर वर्ग अंडर 17 वर्ष आयु वर्ग मे 39 किलोग्राम भार वर्ग मे स्वस्तिका ने स्वर्ण पदक जीता !
43 किलोग्राम भार वर्ग मे पूनम ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता !
47 किलोग्राम भार वर्ग मे चेस्टा वालिआ ने स्वर्ण पदक, सेजल थापा ने रजत पदक जीता !
51 किलोग्राम भार वर्ग मे लक्ष्मी देवी ने स्वर्ण पदक जीता ! 59 किलोग्राम भार वर्ग मे अंजलि ने स्वर्ण पदक जीता !

सीनियर वर्ग मे 45 किलोग्राम भार वर्ग मे दीपाली ने स्वर्ण पदक 55 किलोग्राम भार वर्ग मे विपाशा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता !

लड़को मे प्री टीन वर्ग मे 30 किलोग्राम भार वर्ग मे समर भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, अथर्व सांख्यान ने रजत पदक, विवान शर्मा ने कांस्य पदक जीता !
32 किलोग्राम भार वर्ग मे सानिध्य ने स्वर्ण पदक, अथर्व सेन ने रजत पदक आरत मथानिआ ने कांस्य पदक जीता !
34 किलोग्राम भार वर्ग मे देवांश ने स्वर्ण पदक, आयान चौहान ने रजत पदक जीता !
36 किलोग्राम भार वर्ग मे अर्श वैद्य ने स्वर्ण पदक, भुवनेश ने रजत पदक, युवराज और अवल ने कांस्य पदक जीता !
38 किलोग्राम भार वर्ग मे अर्णव राणा ने स्वर्ण पदक जीता !
40 किलोग्राम भार वर्ग मे अद्वितया चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता ! 42 किलोग्राम भार वर्ग मे उद्यांश सूद ने स्वर्ण पदक जीता, 46 किलोग्राम भार वर्ग मे अर्णव ने स्वर्ण पदक जीता, 48 किलोग्राम भार वर्ग मे जीवांश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, 68 किलोग्राम भार वर्ग मे शिवांश ने स्वर्ण पदक, सार्थक राठोर ने रजत पदक जीता !

सब जूनियर वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता : आदित्य, अर्णव कुमार, रचित, आरुष, उत्कर्ष, वरुण, श्रेष्ठ ठाकुर
रजत पदक विजेता: ईशान ठाकुर, रियांश ठाकुर, स्वस्तिक सोनी शर्मा
जूनियर वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता : परीक्षित गुलेरिया, आयुष गौतम, आर्यन आलोक भारद्वाज
रजत पदक विजेता: करण !
सीनियर वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता: जीवन चौहान, रोहन, नितिन कुमार, अविदित शर्मा, किरण कुमार, अभिषेक ठाकुर, दैवग्या अवस्थी ! रजत पदक विजेता : किशोरी लाल

मण्डी जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद, चेयरमैन डॉ के पी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर पारस वैद्य, उपाध्यक्ष बृज लाल चौहान, विशाल ठाकुर, शेष राम ठाकुर, महासचिव जोगिंन्द्र सिंह आज़ाद, सयुंक्त सचिव संतोष कुमार, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दैवगया अवस्थी, सदस्यों रोहन जीवन चौहान, अविदित शर्मा ने सभी पदक विजेताओ को बधाई दी !

Share the news