

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 अगस्त 2024
नगर निगम सोलन के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्ड की मतदाता सूचियों को तैयार एवं अद्यतन करने के लिए तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह को संशोधन प्राधिकरण नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के चैप्टर IV के नियम 19 तथा राज्य निर्वाचन आयोग की 03 अगस्त, 2024 को जारी अधिसूचना के अनुरूप प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि संशोधन प्राधिकरण द्वारा इस कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा और हिमाचल प्रदेश नगर निगम नियम, 2012 का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।



