#मतदान के दिन एवं चुनाव पूर्व दिवस पर प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन अवश्य*

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

8 नवंबर 2022

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के दिन से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन अवश्य करे।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों की सामग्री को राज्य या जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी समिति से पूर्व-प्रमाणित कर ही प्रकाशित किए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में प्रिंट मीडिया में प्रकाशित आपत्तिजनक और भ्रामक प्रकृति के विज्ञापन पूर्व में आयोग के ध्यान में लाए गए हैं। चुनाव के अंतिम चरण में इस तरह के विज्ञापन पूरी चुनाव प्रक्रिया को हानि पहुंचाते हैं।
यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस संबंध में सभी प्रत्याशियों को विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणन अवश्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग करें।

Share the news