
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
9 नवंबर 2022
पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पर्यटन निगम ने अपने होटलों में 20 प्रतिशत की छूट दी है। यह छूट 15 नवंबर तक जारी रहेगी। मनाली में हर रोज 500 से 600 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर यह संख्या एक हजार का आंकड़ा भी पार कर रही है। होटलों में होने वाली बुकिंग भी 30 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले सप्ताह के आंकड़ों को लें तो यहां 400 पर्यटक वाहन पहुंच रहे थे। हालांकि वीकेंड में यह संख्या बढ़कर 800 से एक हजार तक पहुंच रही थी। इन दिनों यह संख्या 500 से 600 तक पहुंच रही है। वीकेंड में इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। मनाली के मुख्य पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा में भी पर्यटकों का मेला लग रहा है।
हर रोज रोजतांग के लिए 400 से 500 वाहन जा रहे हैं। होटलों की बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। इन दिनों मनाली के होटलों में 50 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं। आने वाले दिनों के लिए भी अच्छी बुकिंग है। पर्यटन कारोबारियों को इस महीने के अंत तक अच्छा पर्यटन सीजन चलने की उम्मीद है। पर्यटन निगम ने अपने होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को विंटर सीजन की 20 प्रतिशत छूट दे रखी है।
पर्यटन निगम के डीजीएम विकास औक्टा ने कहा कि यह छूट 15 नवंबर तक रहेगी। उन्होंने कहा कि बुकिंग अच्छी चल रही है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि आने वाले दिनों में मनाली में अच्छा पर्यटन सीजन चलने की उम्मीद है। वर्तमान में 50 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं। बुकिंग को देखते हुए आने वाले दिनों में और इजाफा होने की उम्मीद है।
इस महीने शूटिंग यूनिटें डालेंगी डेरा
मनाली में बर्फबारी के बाद अब फिल्म यूनिटों के आने की भी संभावना है। सूत्र बताते हैं कि इस महीने के अंत तक मनाली में बड़ी फिल्म के निर्माण के लिए शूटिंग यूनिट पहुंचेगी। स्थानीय कोआर्डिनेटर शूटिंग यूनिटों के संपर्क में हैं। इस महीने के अंत तक मनाली में बॉलीवुड के सितारे भी आ सकते हैं।





