मनाली में पर्यटकों को चार से पांच हजार में मिल रहा कमरा, इंटरनेट ठप होने से नहीं हो रहीऑनलाइन पेमेंट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

13 जुलाई 2023

भारी बारिश से हुई तबाही के बाद भले ही मनाली से पर्यटक घरों को लौटना शुरू हो गए हैं। लेकिन पार्वती घाटी में फंसे पर्यटकों की मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुईं हैं। होटलों में चार से पांच हजार में एक कमरा मिल रहा है। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा के बीच अभी भी पार्वती घाटी के कसोल, मणिकर्ण में सैकड़ों पर्यटक फंसे हैं।

बारिश थमने के बाद भी पर्यटकों की मुश्किलें कम नहीं हुईं हैं। पर्यटकों के पास कैश खत्म हो गया है। इंटरनेट ठप होने से वे होटलों में ऑनलाइन पेमेंट भी नहीं कर पा रहे हैं। घाटी में इंटरनेट सेवा ठप होने के चलते होटल मालिक भी ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सिर्फ कैश में पैमेंट की बात कर रहे हैं। बिना पैसे चुकाए पर्यटक होटलों से नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे-तैसे कई पर्यटक कसोल से पैदल भुंतर आ रहे हैं। अभी भी घाटी में काफी पर्यटक फंसे हैं।

कसोल से पैदल चलकर भुंतर आए पर्यटकों ने बताया कि जिन होटलों में पर्यटकों में पहले ही बुकिंग की थी, वो कमरे महंगे नहीं हुए हैं। लेकिन नई बुकिंग पर 4,000 से 5,000 रुपये में एक ही कमरा मिल रहा है। कसोल से 25 किलोमीटर पैदल चलकर भुंतर पहुंचे आकाश यादव ने कहा कि सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कसोल और मणिकर्ण में कमरों का किराया बढ़ गया है। होटलों में चार से पांच हजार का एक कमरा मिल रहा है। दिल्ली की वंदना ने कहा कि वे मुश्किल से पैदल चलकर भुंतर पहुंच पाई हैं। कई पर्यटक अभी भी वहां फंसे हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि मनाली से अब तक 3,000 से अधिक पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news