मनाली-लेह हाइवे पर चंद्रा नदी में गिरी कार, लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*

28 सितंबर 2023

Car fall in Chandra River accident on Manali Leh Highway near Muling Bridge

मनाली-लेह हाइवे पर मूलिंग पुल के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार सड़क से करीब 300 फुट नीचे चंद्रा नदी में गिरी है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*

Share the news