
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
4 जुलाई 2023

सोलन के साथ लगते फशकना गांव के किसान सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को अभिरंग किस्म का 25 किलो टमाटर का एक क्रेट 2,700 रुपये में बेचा।
हिमाचल प्रदेश की सोलन सब्जी मंडी में टमाटर ने शतक लगा दिया है। यहां सोमवार को पहली बार अभिरंग किस्म का टमाटर 108 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका। सोलन के साथ लगते फशकना गांव के किसान सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को अभिरंग किस्म का 25 किलो टमाटर का एक क्रेट 2,700 रुपये में बेचा। इससे पहले बीते शनिवार को हिमसोना टमाटर मंडी में 92 रुपये प्रति किलो तक बिका था। सोमवार को मंडी में टमाटर के करीब 4,000 क्रेट विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे। अभी तक सब्जी मंडी से कुल 30,000 क्रेट बाहरी राज्यों को भेजे जा चुके हैं। कृषि उपज मंडी सोलन से बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा की मंडियों में टमाटर भेजा जा रहा है।
सब्जी मंडी में टमाटर की आवक बढ़ती जा रही है। दाम भी बेहतर मिल रहे हैं। सोमवार को अभिरंग किस्म के टमाटर का एक क्रेट 2,700 रुपये में बिका। इसके अलावा कुछ अन्य किस्मों का टमाटर भी 1,400 से 1,800 रुपये में बिका। दो सप्ताह के बाद टमाटर सीजन चरम पर होगा, जिसके बाद दाम कम हो जाएंगे।
नुकसान कम करने का हवाला देकर प्रदेश की कामधेनु संस्था ने पनीर के दामों में प्रति किलोग्राम 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। कामधेनु पनीर अब 400 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा। 200 ग्राम के पैकेट के लिए 75 के बजाय 80 रुपये चुकाने पड़ेंगे। बढ़े हुए दाम लागू कर दिए गए हैं। कामधेनु संस्था बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ में दूध, दही और पनीर की सप्लाई करती है।
कामधेनु ने बीते 11 फरवरी को दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने बताया कि संस्था ने दूध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए दामों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी पशुओं के चारे और फीड के दामों में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की गई है। इस संस्था के साथ 6,000 परिवार जुड़े हैं, जिनका भरण-पोषण इसी दूध और पनीर से होता है ।
बाजार में मिलने वाले 200 ग्राम पनीर के पैकेट के कामधेनु सबसे महंगा हो गया है। वेरका कंपनी का 200 ग्राम पनीर का पैकेट 78 रुपये में मिल रहा है। हिमफेड का 68 और कामधेनु 80 रुपये में मिल रहा है।
टमाटर 50 100 रुपये प्रतिकिलो
फूल गोभी 50 120 रुपये प्रतिकिलो
मटर 30 50 रुपये प्रतिकिलो
बीन 30 50 रुपये प्रतिकिलो
करेला 30 60 रुपये प्रतिकिलो
भिंडी 30 60 रुपये प्रतिकिलो
बैंगन 40 60 रुपये प्रतिकिलो
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन


