
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
20 नवम्बर 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ईकाई द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के उपलक्ष्य पर खेलो भारत ट्रस्ट के माध्यम से वल्लभ राज० महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एकदिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सीमा शर्मा जी ,ईकाई उपाध्यक्षा अनामिका शर्मा जी और ईकाई सह सचिव मनिशा जी रहे । कार्यक्रम के समापन समारोह में नरेंद्रा कपूर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया । जिसमें स्टार गिर्ल्स विजेता और वॉली गिर्ल्स टीम उपविजेता रही।
ईकाई उपाध्यक्षा अनामिका शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस महान भारत की गोद में दुश्मनो के छक्के छुड़वा देने वाली वीरांगना जिसे झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के नाम से जाना जाता है ऐसी महान वीरांगना की आज जयंती है जिसके उपलक्ष्य पर ये प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है । आप सभी का इस प्रतियोगिता में स्वागत करती हूँ और छात्राओं की चेतना में औलख जगाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है । आप सभी इस देश का नेतृत्व लक्ष्मी बाई की भाँति करें यही कामना करती हूँ
मुख्य अतिथि सीमा शर्मा ने खुशी जताते हुए यह कहा कि मुझे खुशी है इस बात की कि देश की बेटियां आज बड़ी-बड़ी बुलंदियों को हासिल कर रही है। चाहे वह खेलों का क्षेत्र हो या शिक्षा का हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है पहले महिलाओं को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अव महिलाए पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ चल रही है और देश का नाम रोशन कर रही है ।समापन समारोह की मुख्य अतिथि नरेंद्रा कपूर ने महारानी लक्ष्मीबाई लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश सभी महिलाओं बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद पर भी ध्यान देते हुए देश को बुलंदियों और ले जाए और देश का नाम रोशन करें। ईकाई सह सचिव मनीषा ठाकुर ने धन्यवाद भाषण पर मुख्य अतिथि सीमा शर्मा जी और नरेंद्रा कपूर जी का इस कार्यक्रम में आने पर बहुत-बहुत धन्यवाद अर्जित किया।





