महाराष्ट्र के वर्धा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी; बोले, कांग्रेस में देशभक्ति खत्म

#खबर अभी अभी महाराष्ट्र ब्यूरो*

21 सितंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे और वहां पर उन्होंने राष्ट्रीय विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की योजनाओं की कामयाबी का जिक्र किया। साथ ही विपक्ष पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हाल की विदेश यात्रा में उनके विवादास्पद बयानों को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की। मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि आज कांग्रेस के नेता विदेश जाकर देश विरोधी एजेंडा चलाते हैं और भारतीय संस्कृति तथा यहां के लोगों की आस्था का अपमान करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो कांग्रेस हम देख रहे हैं, ये वह कांग्रेस नहीं है, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे।

आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। आज की कांग्रेस में नफरत का भूत दाखिल हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेश उत्सव में हर समाज, हर वर्ग के लोग एक साथ जुड़ते थे। इसीलिए, कांग्रेस पार्टी को गणपति पूजा से भी चिढ़ है। मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा, कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी। एकजुट होकर देना होगा पापों का जवाब मोदी ने लोगों को विकास के एजेंडा के साथ खड़ा होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर कांग्रेस के इन पापों का जवाब देना है। हमें परंपरा और प्रगति के साथ खड़ा होना है। हमें सम्मान और विकास के एजेंडे के साथ खड़ा होना है।

Share the news